गुरु नानक देव जी की शिक्षा आज के समय में हमारे लिए प्रेरणा का काम करती है – अनिता ममगाईं

ख़बर शेयर करें -
  • गुरु नानक देव जी की शिक्षा आज के समय में हमारे लिए प्रेरणा का काम करती है – अनिता ममगाईं
  • गुरु नानक देव महाराज जी का 555 वां प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है

ऋषिकेश- सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव 555 वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में बुधवार को तीर्थ नगरी में गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।इस दौरान विभिन्न जगहों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। गतका पार्टी की ओर से तलवारबाजी व विभिन्न करतब भी इस दौरान प्रस्तुत किए गए। जो खास आकर्षण का केंद्र था। सुन्दर वस्त्रों में सजे पंज प्यारे की अगुआई में शुरू हुआ नगर कीर्तन। इस दौरान निवर्तमान महापौर अनिता ममगाई ने भी सहभागिता की। उन्होंने शहरवासियों को गुरू पर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी पर पुष्प वर्षा के उपरांत कहा कि गुरूनानक देव जी महाराज एक महान संत थे। जिन्होंने समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम किया था। जिनकी तरफ एक उम्मीद की तरह हर कोई देखता है। आज भी उनकी शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणा स्रोत का काम करती है। उन्होंने सभी को एक समान समझा व लोगों को आपस में प्रेम से रहने का संदेश दिया । हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के हित में कार्य करना चाहिए। इन दौरान मौजूद विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, रमेश अरोड़ा , विवेक गोस्वामी , मनीष मनवाल, अजीत गोल्डी, अमरीक सिंह, रोमा सहगल, राजू कुमार, जॉनी लांबा , दीपक मंडल, अजय मंडल, रहे।

Related Articles

हिन्दी English