लोहाघाट निवासी असम रायफल के गुणानंद चौबे मणिपुर में शहीद

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत  : असम रायफल के अधिकारी मणिपुर में शहीद हो गए हैं. शहीद का नाम है वारंट अफसर गुणानंद चौबे.  ये पिथौरागढ़ जिले के लोहा घाट के रहने वाले थे.  22 वीं बटालियन में वारंट अफसर थे. वर्तमान में इनका परिवार दिल्ली के द्वारका इलाके में रहता है. लोहाघाट के सुंई खेस कांदे के  निवासी थे.

ALSO READ:  ऋषिकेश में कार्यरत बीकेटीसी कार्मिक नवीन चंद्र मनोड़ी के आकस्मिक निधन से शोक

जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह उग्रवादियों ने असम रायफल की टुकड़ी पर हमला कर दिया था. हमले में  56 वर्ष के  गुणानंद चौबे पुत्र स्वर्गीय हरिदत्त चौबे बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. वे अपनी पत्नी मनु चौबे, दो बेटी और एक बेटा राजू चौबे को छोड़ गए हैं. बेटा इंजिनियर है. चार भाई थे उनमें सबसे छोटे थे गुणानंद. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. मंगलवार को पार्थिव शरीर के पहुंचें की सम्भावना है दिल्ली. अंतिम संस्कार दिल्ली में या गनाव में होगा इस मामले में स्वजनों से बात करके तय किया जायेगा. उनके शहीद होने की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख ब्यक्त किया है.

Related Articles

हिन्दी English