क्रांइम पेट्रोल में दरोगा का किरदार निभाने वाले गुलशन ने मुंबई से सुल्तानपुर पहुँचने पर क्या किया…जानिये


- मुंबई से आया मेरा दोस्त दोस्त को शलाम करो..
(दीपांकुश चित्रांश ) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से आ रही है. जहाँ मुंबई से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो कि तर्ज पर एक नजारा सुल्तानपुर नगर क्षेत्र में भी देखने को मिला, जी हाँ मुंबई से सुल्तानपुर पहुंचे एक टीवी सीरियल ऐक्टर को देखने व मिलने के लिए लोगों कि भीड़ उमड़ने लगी तो उनके चाहने वालों के मुंख से यही निकल रहा था कि मुंबई से आया मेरा दोस्त..दोस्त को शलाम करो।
दरसल आपको बता दें आज क्रांइम पेट्रोल सीरियल में दरोगा का रोल निभाने वाले गुलशन पाण्डेय मुंबई से चलकर सुल्तानपुर जिले के नगर क्षेत्र में यूनिक फाउंडेशन के बुलावे पर पहुंचे थे. यूनिक फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहुँचने से पहले वे सुल्तानपुर ट्रेफिक पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते नजर आये तो उनके चाहने वालों का जमावड़ा लगने लगा,इस बीच वे सड़क पर चलने वालों से ट्रेफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध करते नजर आये, मीडिया से मुखातिब होने पर गुलशन पाण्डेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हम लोग ट्रेफिक पुलिस के साथ लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैँ,लोग सिर्फ चालान के डर से हेलमेट लगाना चाहते हैँ अन्यथा नहीं लगाना चाहते जबकि ये गलत है लेकिन वे ये नहीं समझते कि हेलमेट न लगाने से जो कैजूवल्टी जो नुकसान यहाँ तक कि दुर्घटना में जान चली जाती है उसकी भरपाई आदमी पूरी जिंदगी नहीं कर पाता है,सिर्फ आंशू ही हाथ लगते हैँ इसलिए सड़क पर बाईक से चलते वक्त हेलमेट जरूर लगाएं और सुरक्षित रहें।