चकजोगीवाला की गलियों में घूमता नजर आया गुलदार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : फिर दिखा गुलदार…ग्राम  पंचायत चकजोगीवाला की तंग गलियों में सोमवार देर रात एक गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह क्षेत्र ऋषिकेश  के बड़कोट रेंज से सटे जंगलों की सीमा पर स्थित है, जहां पहले भी गुलदार की गतिविधियाँ देखी जा चुकी हैं।स्थानीय निवासियों के अनुसार, देर रात एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में गुलदार को गलियों में बेखौफ घूमते हुए देखा गया। फुटेज सामने आने के बाद गांव में दहशत का माहौल है, खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लेकर लोग चिंतित हैं।वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और गुलदार की पकड़ के लिए पिंजरे लगाए जाएं।पूर्व में भी इसी क्षेत्र में मवेशियों पर गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब आबादी वाले इलाकों में उसकी आमद चिंता का विषय बनती जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English