साहब नगर में मुर्गों पर हमला करते हुए गुलदार दिन दहाड़े CCTV में कैद हुआ, देखिये

- साहबनगर क्षेत्र में दिन के उजाले में गुलदार की दस्तक , ग्रामीणों में भय का माहौल
- ग्रामीणों ने की वन विभाग से गश्त बढाने की मांग, CCTV मुर्गों पर हमले का विडियो हो रहा है वायरल
ऋषिकेश : ग्रामीण इलाके छिददरवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत साहबनगर में राजा जी पार्क से सटे क्षेत्रों में दिन के उजाले में गुलदार की दस्तक ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। जंगल के जानवरों की बढ़ती गतिविधियों से स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है।शुक्रवार को दिन के समय साहबनगर हिमालय मंदिर के समीप गुलदार द्वारा मुर्गों पर हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी । स्थानीय निवासी बताते हैं कि गुलदार ने खुले में घूम रहे एक मुर्गे को घर के बाहर से उठा लिया। यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है | जिससे ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गयी है। सामाजिक कार्यकर्त्ता अम्बर गुरुंग का कहना है कि वन विभाग से ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना दिए जाने के बावजूद राजा जी पार्क के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री ने भी कहा कि दिन में गुलदार की चहल-कदमी आम जनता की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है और वन विभाग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।राजा जी पार्क के अधिकारियों पर यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि वे पहले भी इस क्षेत्र में हुई घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा पार्क सीमा पर पक्की सड़क निर्माण एवं सोलर फेसिग की भी मांग की जा रही है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।