चकजोगीवाला में दिखा गुलदार, अपने कुछ इस अंदाज में…Video देखिये

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • चकजोगीवाला में गुलदार की चहलकदमी, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

ऋषिकेश : उत्तराखंड के छिददरवाला क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकजोगीवाला में गुलदार की चहलकदमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुलदार को गांव की सड़क पर टहलते हुए देखा जा सकता है। यह क्षेत्र बड़कोट रेंज से सटा हुआ है, जहां आबादी भी है। गुलदार की इस तरह की मौजूदगी से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बन गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, जिस सड़क पर गुलदार को देखा गया, वह अक्सर लोगों के आवागमन के लिए इस्तेमाल होती है। वन्यजीवों की बढ़ती चहलकदमी को देखते हुए, ग्रामीण लंबे समय से वन विभाग से इस मार्ग को पक्का करने की मांग कर रहे हैं, ताकि इंसानों और वन्यजीवों के बीच किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। हालांकि, वन विभाग की ओर से इस मांग को अब तक अनसुना किया गया है।

ALSO READ:  उत्तराखंड : अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी - सीएम

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार और अन्य वन्यजीवों की चहलकदमी इस इलाके में लगातार बनी रहती है, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अनुरोध किया है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें और इस मार्ग को जल्द से जल्द पक्का करने की दिशा में कदम उठाएं।

ALSO READ:  महंत योगी डॉ मदननाथ और डॉ उषा किरण  ऋषिकेश शिविर में साधकों को करा रहे हैं आंतरिक ऊर्जा को पहचानने का अहसास, जानें

चकजोगीवाला के निवासी अब अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहने के साथ-साथ प्रशासन से भी अपील कर रहे हैं कि इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाये । ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर ने कहा कि सडक मार्ग को पक्का करने को लेकर वन विभाग को लगातार पत्र लिखा जा रहा है | अब इस मार्ग पर गुलदार का दिखाना चिता का विषय है |

Related Articles

हिन्दी English