ऋषिकेश :शिवाजी नगर में CCTV कैमरे में गुलदार कैद हुआ, लोग दहशत में, देखिए VIDEO
https://youtube.com/shorts/0tKUMm7dwGs?si=Iv3X2jFHLQS_wjd_
ऋषिकेश: चुनाव के गहमागहमी के बीच गुलदार भी घुस गया है शिवाजी नगर में…ऐसे में वन विभाग भी अलर्शिट मो पर है. वाजी नगर इलाके में गुलदार दिखने से लोग दहशत में हैं. आपको बता दें, क बार फिर से गुलदार ने दस्तक दी है. एम्स ऋषिकेश के बिलकुल पीछे का इलाका है शिवाजी नगर. क्षेत्र में गुलदार देखा गया है. आपको बता दें, इस इलाके में स्थानीय नागरिकों समेत बड़ी संख्या में एम्स के कर्मचारी भी निवास करते हैं. जो देर रात तक ड्यूटी के पश्चात क्षेत्र में आवागमन रखते हैं. गुलदार की दस्तक के बाद क्षेत्र में इसकी दहशत है. लोगों में गुलदार के बारे में चर्चा हो रही है. शिवाजी नगर के गली नंबर 16 में दो खाली प्लाट है। एक भूखंड में शनिवार की देर रात गुलदार देखा गया। समीप स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहल कदमी कैद हुई है। वन विभाग को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों में क्षेत्र में पिंजरा लगाने की बात हो रही है. नजदीक ही रम्भा नदी/नाला है. अक्सर वन्य जीव वहां से एंट्री कर देते हैं. जो गंगा नदी तक जाता है और गौहरी रेंज से सामने पड़ता है.