यूपी : स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुलतानपुर में गेस्ट लेक्चर का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -
  • अनुभवों के अद्भुत समन्वय को छात्रों ने अत्यंत रुचि और उत्साह के साथ सुना
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुलतानपुर के परिसर में एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. आर. के. दीक्षित, विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर,फार्माकोलॉजी विभाग,किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ ने “Stress Free Journey through Academic Medical Professional Developments” विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया।आपको बता दें कि कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य,समस्त शिक्षकगण एवं एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ.सलील श्रीवास्तव द्वारा डॉ.आर.के. दीक्षित को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए की गई। इसके पश्चात डॉ.सबाहत हसन,सहायक आचार्य, फार्माकोलॉजी विभाग,एएसएमसी सुलतानपुर द्वारा व्याख्याता का परिचय प्रस्तुत किया गया। डॉ.दीक्षित का व्याख्यान न केवल अत्यंत जानकारीपूर्ण रहा बल्कि इसमें जीवनभर अपनाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण शिक्षाएँ समाहित थीं।उन्होंने यह बताया कि चिकित्सा शिक्षा और पेशेवर विकास की यात्रा को कैसे तनावमुक्त और सार्थक बनाया जा सकता है।उनके व्याख्यान में ज्ञान,हास्य और अनुभवों का अद्भुत समन्वय देखने को मिला, जिसे छात्रों ने अत्यंत रुचि और उत्साह के साथ सुना।

Related Articles

हिन्दी English