यहाँ पर अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में GSR अकादमी ने आयुष अकादमी को फाइनल में हराया, सुधीर राय रावत ने बांटे पुरस्कार
ऋषिकेश: आयुष क्रिकेट अकादमी मे खेले गए द्वितीय स्वर्गीय देवेंदर विज्ञानी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल मैच में जीएसआर अकादमी ने आयुष अकादमी को रोमांचक मैच मे शिकस्त दी।
पहल बल्लेबाज़ी करते हुए आयुष अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर से पहले आल आउट होकर 103 रन बनाये. जवाब मे जीएसआर की टीम ने 3 विकेट रहते मुक़ाबला जीत लिया. कप्तान हर्षित नेगी ने शानदार 48 रन बनाये और अंत तक अविजीत रहे. आयुष अकादमी से पार्थ ड्रविड ने 3 विकेट लिए.
आज फाइनल मुक़ाबले मे समुचित टूर्नामेंट मे झेले गए मुक़ाबलो के बेस्ट प्लेयर्स को पुरस्कृत किया. मन ऑफ़ द टूर्नामेंट बने कृष्णा बर्थवाल(आयुष अकादमी )जिन्होने 5 इनिंग्स मे 340 रन बनाये. बेस्ट बॉलर का ख़िताब अक्षत रावत(जीएसआर), जिन्होंने 16 विकेट लिए 5 इनिंग मे. बेस्ट बैट्समैन मिला श्रीजन रावत (जीएसआर) जिन्होंने 5 इन्नीजग मे 211 रन बनाये. बेस्ट फील्ड़र/ कैच का अवार्ड कृष्णा बर्थवाल (आयुष अडमी ) अपकमिंग बैट्समैन- हर्षित नेगी( 206 रन )
अपकमिंग बॉलर – दीप पौड़ेल 13 विकेट, 5 मैच पूरे टूर्नामेंट मे 3रद रनर उप रही वंडरस सीमेंट क्रिकेट अकादमी उदयपुर चौथे स्थान पर हरिद्वार स्तिथ राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी फाइनल मुक़ाबला मे बेस्ट बॉलर मिला पार्थ द्रविड़ को ( 3 w- 11 run), बेस्ट बैट्समैन, हर्षित नेगी ( 48 रन, 108 गेंद )
फाइटर ऑफ़ द मैच – कृष्णा बर्थवाल रहे।
मुख्य अतिथि के रूप मे रोहन सहगल कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय युवा मोर्चा, दीप शर्मा पूर्व नगरपालिका अध्य्क्ष ऋषिकेश और सुधीर राय रावत अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
तीसरी और चौथी पोजीशन की टीमों के बीच भी एक मुक़ाबला नहीं खेला गया जिसमे वंडर्स अकादमी उदयपुर ने राइजिंग स्टार अकादमी को हराया. युवराज रील फाइटर ऑफ़ थे मैच( 5-23-3 ), मैन ऑफ़ द मैच – अक्षत रावत (16-3) रहे।