परिवार संग कश्मीर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, सडक पर खेला उल्टे बैट से क्रिकेट..डल लेक में भी की सैर…विडियो देखिये

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर : क्रिकेट के  भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर परिवार संग जम्मू और कश्मीर पहुंचे. उन्हूने इस दौरान सड़क पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ अपने भी हाथ आजमायें.उनको क्रिकेट खेलते देख स्थानीय लोग हैरान थे. उनको यकीन ही नहीं हो रहा था सचिंन तेंदुलकर को वे सामने देख पा रहे हैं. जिनको वर्षों भारत के लिए  टेलीविजन में खेलते हुए उन्हूने देखा. सचिन ने  श्रीनगर स्थित डल लेक में भी सैर की. उनके कश्मीर दौरे के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.सचिन ने लास्ट बाल खेलते हुए उलटे बैट से खेला. स्थानीय  लोगों   के साथ उन्हूने सेल्फी भी ली.  खुद सचिन ने भी पोस्ट की है और लिखा है Cricket & Kashmir: A MATCH in HEAVEN!– देखिये विडियो —-

ALSO READ:  नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने लोगों के साथ की बैठक शीशम झाडी के वार्ड ३ और ४ में...जानें

विडियो-1

विडियो 2–

Related Articles

हिन्दी English