नगर निगम ऋषिकेश में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन, मेयर शम्भू पासवान ने किया ध्वजारोहण

ऋषिकेश: सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश परिसर में देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर शम्भू पासवान द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई ।
ध्वजारोहण एवं संकल्प: महापौर ने समस्त निगम कर्मचारियों और शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने भारतीय संविधान के मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने और ऋषिकेश को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया ।स्वच्छता नायकों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान: कार्यक्रम के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ‘पर्यावरण मित्रों’ तथा निगम द्वारा विभिन्न अवसरों पर आयोजित प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, निगम के सम्मानित पार्षदगण एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ ।




