हृषिकेश बसंतोत्सव- छात्र/छात्राओं की कला प्रतियोगिता कार्यक्रम 2026 का भव्य एवं सफल आयोजन

ऋषिकेश :बसंतोत्सव में कला भी दिखी. नन्हे मुन्ने हाथों ने अपनी प्रतिभा को सामने रखा. रंगों के माध्यम से…. दिनांक 22 जनवरी 2026 को तीसरे दिन, वसंतोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम 2026 का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। इस भव्य आयोजन में अनेक विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा प्रतिभागी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग कलाकृतियों के माध्यम से “वंदे मातरम” की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल राम बिनवाल (मुख्य नगर आयुक्त नगर पालिका, ऋषिकेश) रहे। उन्होंने अपने संबोधन में भारत मन्दिर सोसाइटी द्वारा निरंतर आयोजित किए जा रहे शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य (महंत, श्री भरत मन्दिर), वरुण शर्मा (प्रबंधक, श्री भरत मन्दिर स्कूल सोसाइटी वो अध्यक्ष बसंतोत्सव समिति), दीप शर्मा (पूर्व महापौर, ऋषिकेश नगर निगम व संयोजक बसंतोत्सव समिति), कार्यक्रम प्रभारी चन्द्र शेखर शर्मा रोटेरियन, कार्यक्रम संयोजक विशाल तायल रोटेरियन, प्रधानाचार्य श्री भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल के. एल. दीक्षित तथा गोविंद सिंह रावत , प्रधानाचार्य भरत मंदिर इंटर कालेज यमुना प्रसाद त्रिपाठी , अशोक अग्रवाल रोटेरियन, मेहरबान सिंह बिष्ट रोटेरियन, गोपाल प्रसाद रोटेरियन, भारत शर्मा रोटेरियन विकास वार्ष्णेय, बबीता राणा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ाया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है: कला प्रतियोगिता:
जूनियर वर्ग(हिन्दी माध्यम):
प्रथम स्थान – राधा श्री भरत मन्दिर इण्टर कालेज,
द्वितीय स्थान – शिवा कुमार विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल,
तृतीय स्थान – माही श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज
चतुर्थ स्थान – संजोली सैनी, हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज
वरिष्ठ वर्ग (हिन्दी माध्यम) – प्रथम स्थान- रौनक श्री भरत मन्दिर इण्टर कालेज
द्वितीय स्थान- रोशनी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
तृतीय स्थान- सलमा पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज
चतुर्थ स्थान – रूद्रांश श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज
जूनियर वर्ग (अंग्रेजी माध्यम)
प्रथम स्थान- दीपिका भट्ट NDS
द्वितीय स्थान- पूनम कुकरेती फुटहिल्स एकेडमी
तृतीय स्थान- इशिता फुटहिल्स एकेडमी
चतुर्थ स्थान- अनन्या अग्रवाल DSB
वरिष्ठ वर्ग (अंग्रेजी माध्यम): प्रथम स्थान – मोना, रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिकस्कूल,
द्वितीय स्थान – कुंजी, फुटहिल्स एकेडमी
तृतीय स्थान – निहारिका भट्ट स्वामी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल कॉलेज
चतुर्थ स्थान- दिशा शर्मा श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल
प्रतियोगिता के निर्णायक:
अनीता सिंह , सोनिया यादव , किरण राणा रहीं. यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा, सृजनात्मकता एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुआ। वसंतोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम 2026 का सफल आयोजन सभी प्रतिभागी विद्यालयों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजकों के सामूहिक प्रयासों से संभव हो सका।कार्यक्रम का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ, जो सभी उपस्थित जनों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।



