जिला जेल पिथौरागढ़ में 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रथम बार भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
पिथारागढ़ :  भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला कारागार, पिथौरागढ़ में प्रथम बार अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अधीक्षक जिला कारागार  अनुभव त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी कारापाल  विजय भंडारी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
गणतंत्र दिवस से तीन दिन पूर्व से ही बंदियों के सर्वांगीण विकास एवं सकारात्मक मानसिकता को प्रोत्साहित करने हेतु कैरम एवं शतरंज जैसी इंडोर खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों ने उत्साहपूर्वक एवं खेल भावना के साथ प्रतिभाग किया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बंदियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने समारोह को गरिमामयी एवं प्रेरणादायक स्वरूप प्रदान किया।
खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बंदियों को अधीक्षक जिला कारागार द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बंदियों में राष्ट्रीय चेतना, अनुशासन, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच एवं सामाजिक पुनर्वास की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
ALSO READ:  UK : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ मनाया गया

Related Articles

हिन्दी English