ऋषिकेश : ग्राम सभा खदरी को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण से सम्मानित किया गया

ऋषिकेश : न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण चरण 2 में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।सोमवार को मुख्यमंत्री सेवा सदन देहरादून में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2023 में ग्राम सभा खदरी खड़क माफ की ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा राज्य के 5000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामीण क्षेत्रों की श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के थीम कचरा मुक्त भारत के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। इस उपलब्धि पर नगर निगम के ब्रांड अम्बैस्डर और पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। अन्य गाँव भी प्रेरणा ले सकते हैं।
ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने बताया ग्राम सभा को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण चरण में द्वितीय स्थान पर सम्मानित किया है जो कि ग्राम पंचायत के लिए बड़े गौरवान्वित की बात है उन्होंने यह पुरुस्कार ग्रामवासियो को समर्पित करते हुये तहा ग्रामीण स्वज़ल विभाग, एवं आईटीसी कंपनी का आभार व्यक्त भी किया जिन्होंने अपनी अहम भूमिका से समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया।समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल ने कहा स्वच्छता ही सेवा पुरस्कार से सम्मानित होने पर बड़े हर्ष का विषय है ग्राम सभा के लिए, ग्राम सभा को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए आगे भी निरंतर स्वच्छता के कार्यक्रम चलाए जाएंगे, अपने गांव को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है, साफ सफाई से गांव में बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा कम रहता है।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी,प्रभाकर पेन्यूली, सुनील चन्दौला, नरेश पुरोहित, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुकेश कुकरेती, समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल, स्वज़ल की अधिकारी मंजू जोशी आदि उपस्थित रही.