ऋषिकेश पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव जल्द कराने की मांग को लाकर क्रमिक अनशन शुरू

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  सोमवार को  पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश (पीजी कॉलेज) में समस्त छात्रसंघ, छात्र नेताओ व छात्र छात्राओं ने छात्रसंघ चुनाव जल्द से जल्द कराने की माँग को लेकर क्रमिक धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि विगत कई दिनों से समस्त छात्र छात्राओं के साथ मिलकर कॉलेज निदेशक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था आज उसी शृंखला में समस्त साथियों के साथ क्रमिक अनशन का प्रारंभ हो चुका है हिमांशु ने बताया कि लगातार छात्र छात्राओं में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ़ छात्र छात्राओं की पढ़ाई को नुक़सान पहुँच रहा है.वहीँ  दूसरी तरफ़ विश्वविद्यालय परीक्षा की तिथि को ऑनलाइन माध्यम से उजगार करने का काम करते हिं. ऐसे  में संभावित प्रत्याशियों की शंका  लगातार बढती  जा रही है।छात्र नेता वैभव रावत ने बताया कि शासन व प्रशासन को छात्र छात्राओं की जरा भी चिंता नहीं .है क्यूंकि  उन्होंने अभी तक छात्र छात्राओं की आवाज को बुलंदी से पेश करने वाले उस कड़ी को तोड़ दिया है. हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की बहाली हो। धरना प्रदर्शन में  एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष निशांत बागड़ी, मयंक भट्ट, रवि सिंह बिष्ट, संजना गुप्ता, मानव रावत, राघवेंद्र मिश्र, राजकुमार, आशा, अनन्या भट्ट, रूबी, सचिन यादव, अनिरुद्ध शर्मा, पीयूष गुप्ता, दीपिका, नमन त्यागी आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

Related Articles

हिन्दी English