गोविंदा के योग गुरु पुरुषोत्तम शर्मा का योग पर हुआ गीत लॉन्च

ख़बर शेयर करें -
  • विश्व योग राजधानी ऋषिकेश मे योग गीत की लोंचिंग हुई
  • योग दिवस पर योग राजधानी ऋषिकेश मे योगऋषि पुरूषोत्तम शर्मा ने अपना नया गीत भी लोंच किया
ऋषिकेश :शुक्रवार को  अंतर्राष्ट्रिय योग दिवस के मोके पर योगकुटी के संचालक योगाचार्य संजय नोटियाल के आवहान पर मधुबन आश्रम मे योग का कार्य क्रम किया गया. जिसमें  मुख्य अतिथी के रुप मे पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे पूर्व मेयर  अनिता ममगाईं  मधुबन आश्रम के संचालक  परमानन्द महाराज  के सानिध्य मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ .इस योग दिवस पर योग राजधानी ऋषिकेश मे योगऋषि पुरूषोत्तम शर्मा ने अपना नया गीत भी लोंच किया . जो की योग के उपर लिखा गया है आओ जी योग करेंगे इस योग गीत को  सांसद  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोंच किया ओर काफी सरहना भी की.ये उत्तराखण्ड प्रदेश का पहला गाना होगा जो की पूर्ण रुप से योग के उपर आधारित है. ज़िसको योगऋषि ने लिखा है ओर गाया भी है.

Related Articles

हिन्दी English