अल्मोड़ा पहुंची भारत सरकार की टीम, IAS इरा सिंघल के नेत्रत्व में निरिक्षण करने पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का

Ad
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा का मंगलवार को शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय भारत सरकार की उपसचिव सुश्री इरा सिंघल (IAS) के नेतृत्व में डी.डी.शर्मा, उपायुक्त जवाहर नवोदय विद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय पटना संभाग, सुश्री बरखा, सलाहकार और राज्य समन्वयक द्वारा पीएम श्री योजना के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया गया I

सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या मीना राणा ने स्काउट गाइड की कलर पार्टी के साथ निरीक्षण दल का स्वागत किया। इसी क्रम में प्राथमिक विभाग के छात्राओं द्वारा पारंपरिक स्वागत, कठपुतली प्रदर्शन किया गया।विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक स्वागत गीत, नृत्य एवं लघुनाटक प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा विद्यालय में आयोजित टीएलएम प्रदर्शनी में विद्यार्थियों से तत्संबंधी आवश्यक जानकारी ली गयी. जिसके अंतर्गत विभिन्न विषयों के प्रोजक्ट, बेगलेस डे में आयोजित गतिविधियों का प्रदर्शन, रोबोटिक्स गतिविधि इत्यादि का प्रदर्शन किया गया था।

ALSO READ:  UK: भारत सरकार के प्रगति पोर्टल की तर्ज पर प्रदेश में भी योजनाओं की होगी समीक्षा, जानिए मामला

इस अवसर पर सुश्री इरा सिंघल द्वारा छात्रों को जीवन में अपनी कमजोरियों को नजरअंदाज कर कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी गयी।निरीक्षण के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह, प्रभारी प्राचार्य, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सौरखंड वेदप्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे।साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी रवि मेहरा, एवं जिला समन्वयक प्रदीप सिंह बिष्ट एवं नीरज जोशी भी उपस्थित रहे।निरीक्षण दल द्वारा विद्यालय में पीएम श्री योजना के अंतर्गत चल रही विभिन्न गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया गया।प्राचार्य मीना राणा ने निरीक्षण दल एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया.

Related Articles

हिन्दी English