गोरखपुर : हमारे पिताजी ने 43 वर्ष दिए बीजेपी को, उनकी मौत के 20 महीने बाद भी कोई नेता झांकने तक नहीं आया, यह लड़ाई मान सम्मान की है, माँ को योगी के खिलाफ उतारा चुनावी मैदान में
मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ सपा ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनाव में उतारा

गोरखपुर :गोरखपुर शहर विधानसभा की हॉट सीट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अपना पत्ता खोल दिया है,इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रहे पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ला को समाजवादी पार्टी ने शहर विधानसभा से योगी के खिलाफ चुनाव लडने के लिए टिकट दिया है।
टिकट मिलने के बाद सुभावती शुक्ल के परिवार में लोग खुश होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया।आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2017में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट खाली होने के बाद गोरखपुर सदर लोकसभा सीट उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया गया था और समाजवादी पार्टी की तरफ से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के पुत्र प्रवीण निषाद को प्रत्याशी बनाया गया था। इस उपचुनाव में स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल लगभग 18 हजार वोटो से चुनाव हार गए थे। इस हार के बाद लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया था कि मुख्यमंत्री योगी ने जानबूझकर स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल को चुनाव हरवाया.
मीडिया से बात करते हुए स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल बड़े पुत्र ने कहा कि हमारी लड़ाई अपमान और सम्मान की है। हमारे पिता ने भारतीय जनता पार्टी की सेवा 43 वर्षों से की उनके निधन के बाद पार्टी का कोई शीर्ष नेतृत्व पूछने तक नहीं आया हम लोगों की अपेक्षा की गई जिस पार्टी को हमारे पिताजी ने तिरालिस वर्ष दिए उनकी मौत के 20 महीने बाद भी कोई सिर्फ नेता झांकने तक नहीं आया हमें इसी का मलाल है यह लड़ाई मान सम्मान की है। इस पार्टी ने हमारे पिताजी की घनघोर अपेक्षा की.
स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल के छोटे पुत्र अमित शुक्ला ने बताया कि सबसे पहले मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति के परिवार पर उन्होंने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर भरोसा जताया है। निश्चित ही हम यह लड़ाई जीतेंगे जनता हम लोगों पर भरोसा जता रही है।




