उत्तरकाशी : गौमुख संकल्प कलश यात्रा का उत्तरकाशी में भव्य स्वागत व शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 5 शिक्षक हुए सम्मानित
महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज कर रहे हैं यात्रा का नेतृत्व
- उत्तरकाशी : गौमुख संकल्प कलश यात्रा का उत्तरकाशी में भव्य स्वागत व शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 5 शिक्षक हुए सम्मानित।
उत्तरकाशी: पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन जन चेतना अभियान के तहत गंगा को स्वच्छ रखने के संदेश देने के लिए गौमुख संकल्प कलश यात्रा के संयोजक व रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य, लक्ष्मण मंदिर के न्यासी व ऋषिकेश के नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज प्रपन्नाचार्य, संकल्प यात्रा के सदस्य मनमोहन शर्मा, अनिरुद्ध,सूरज भट्ट का उतरकाशी में भव्य स्वागत किया गया। संकल्प कलश यात्रा का उत्तरकाशी विश्वनाथ चौक से बस स्टैंड तक गंगा स्वच्छता संदेश रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम के सूत्रधार महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने कहा कि गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अविरल रखने के साथ हम सभी को पालीथिन से परहेज कर कपड़े के थैले सदैव साथ में रखना चाहिए। इसके लिए संकल्प कलश यात्रा द्वारा उत्तरकाशी में कपड़े के थैले भी वितरित किए। साथ ही हनुमान मंदिर उत्तरकाशी में गंगा स्वच्छता संकल्प गोष्ठी में गणमान्य नागरिक व शिक्षकों सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी के प्रबंधक डॉ. राधेश्याम खंडूरी, पीजी कालेज उत्तरकाशी के रसायन विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर व गंगा विश्व धरोहर मंच से जुड़े हुए डॉ. तिलक राम प्रजापति, कीर्ति इंटर कालेज उतरकाशी के एनसीसी आफिसर व शिक्षक लोकेंद्र सिंह परमार, जीजीआईसी उत्तरकाशी की शिक्षिका श्रीमती अनीता रावत, राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली शिक्षक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, उत्तरकाशी में पर्यावरण संचेतना के प्रहरी प्रताप सिंह पोखरियाल ‘पर्यावरण प्रेमी’, हनुमान मंदिर के महंत शिव प्रसाद शास्त्री, राजेन्द्र मिश्रा आदि को संकल्प यात्रा में विशिष्ट सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर उत्तरकाशी के अनेक युवा कार्यक्रम में उपस्थित थे व श्याम स्मृति वन में कपूर व पारिजात के पौधों का रोपण किया गया।