यूपी : सीता उपवन में साफ सफाई कर गोमती मित्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


- सीता उपवन के साथ साथ पूरे सीताकुंड धाम परिसर की हुई साफ सफाई
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन पश्चात निकलने वाली विसर्जन शोभायात्रा के सीता कुंड धाम पहुंचने पर श्रद्धालुओं के सीता उपवन भ्रमण की संभावना के मद्देनजर गोमती मित्रों ने साप्ताहिक श्रमदान के दिन सीता उपवन की साफ सफाई की यह सफाई अभियान सीता उपवन व पूरे सीताकुंड धाम परिसर की साफ सफाई के साथ समाप्त हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने नगर वासियों को आश्वस्त किया कि सीता कुंड धाम पहुंचने पर उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही सहयोग की भी अपील की,वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश पाठक ने श्रद्धालुओं से स्वच्छता का ध्यान रखने का निवेदन किया,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने बताया की विसर्जन शोभा यात्रा के सीताकुंड धाम पहुंचने से समाप्त होने तक भंडारे का भी आयोजन किया गया है।श्रमदान में संरक्षक रतन कसौंधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राम क्विंचल मौर्य,मुन्ना सोनी,राजेश पाठक,राकेश सिंह दद्दू,रामू सोनी,अजय प्रताप सिंह,आलोक कुमार तिवारी, डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा, सच्चिदानन्द सिंह सोनू,श्याम मौर्य आदि उपस्थित रहे।