गोवा नाईट क्लब हादसा, उत्तराखंड के सबसे ज्यादा मृतक, सूची हुई जारी

CM धामी ने भी घटना के बाद CM गोवा से बात की थी, उत्तराखंड के लोगों की जानकारी लेने के लिए

Ad
ख़बर शेयर करें -

पणजी : नाईट क्लब ….जिसका नाम  अरपोरा स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ है उसमें  रविवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली के चार पर्यटकों की पहचान सरोज जोशी, अनीता जोशी, कमला जोशी और विनोद कुमार के रूप में हुई है. रविवार को उनकी रिश्तेदार भावना जोशी ने उनकी पहचान की. गोवा सरकार ने मृतकों की लिस्ट जारी की है.

ALSO READ:  बागेश्वर: कपकोट में उमड़ा जनसैलाब, मुख्यमंत्री धामी के स्वागत में जुटी भारी भीड़, हुआ 108 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तराखंड के सबसे ज्यादा मृतक हैं. पांच लोगों के नाम सामने आये हैं जिनकी जान गयी है. उनके नाम हैं,  जितेंद्र सिंह, सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुमित नेगी और मनीष सिंह  हैं.  इसके अलावा ४ नेपाली नागरिक भी हैं. जिनके नाम हैं. चूर्ण बहादुर पुन, विवेक कटवाल, सबिन और सुदीप हैं. झारखण्ड और असम के तीन- तीन स्टाफ हैं. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के  २ लोग और पश्चिम बंगाल का एक ब्यक्ति है.  मामले में तीन बरिष्ठ अधिकारी निलंबित किये गए हैं. आपको बता दें, 25 लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि कुछ घायल हुए थे.

Related Articles

हिन्दी English