पीएम के उत्तरकाशी दौरे से पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन की उम्मीद, GMVN के भी दिन फिरने की उम्मीद


- जीएमवीएनः आगे बढ़ने के प्रयास, पीएम से आस
- लगातार बढ़ा निगम का टर्नओवर, संभावनाएं जगा रहीं साहसिक गतिविधियां
- पीएम के दौरे से पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन की उम्मीद
- पिछले पांच वर्षों में निगम ने अपनी माली हालत को किया बेहतर

पांच वर्ष में जीएमवीएन के यूं बढ़े कदम-
वर्ष 2020-21 में जीएमवीएन का कुल टर्नओवर 3146.63 लाख था, जो कि वर्ष 2021-22 में 3297.41 लाख हो गया। वर्ष 2022-23 में इसमें उछाल देखी गई और यह 7832.14 लाख पर पहुंच गया। वर्ष 2023-24 में जीएमवीएन का टर्नओवर और बढ़कर 8145.15 लाख पर पहुंच गया। इस वित्तीय वर्ष में जनवरी तक जीएमवीएन का टर्नओवर 6672.05 लाख रूपये रहा है।
साहसिक गतिविधियों में जग रही संभावनाएं
यूं तो जीएमवीएन की कमाई केे सबसे बडे़ स्रोत उसके रेस्ट हाउस और कैंटीन हैं, लेकिन पिछले पांच वर्षाे में साहसिक गतिविधियों से जुडे़ क्षेत्र में भी जीएमवीएन ने काफी संभावनाएं जगाई हैं। इसमे वॉटर स्पोर्ट्स और माउंटेन से संबंधित डिवीजन लगातार अच्छी प्रगति कर रहे है। पांच वर्ष पूर्व जहां माउंटेन डिवीजन व वॉटर स्पोर्ट्स से करीब 15 लाख रूपये तक की कमाई हो रही थी, वहीं इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कमाई का आंकड़ा 75 लाख के करीब पहुंच गया हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। शीतकालीन यात्रा के लिए उनका उत्तराखंड आना सौभाग्यसूचक है। इससे निश्चित तौर पर उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा को तेजी मिलेगी। मैं सभी उत्तराखंडवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूं। साथ ही, उनके प्रति आभार भी प्रकट करता हूं।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री