IDPL चौकी के सामने खड़े कई वाहनों के शीशे तोड़े गए, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल



ऋषिकेश : IDPL चौकी के सामने बाहर मुख्य सडक पर कई निजी वाहनों को नुक्सान पहुंचा है. निजी वाहन जिसमें कई कारें हैं. उनके शीशे तोड़े गए हैं. टायर पर लगने वाले गार्ड को भी तोड़ा गया है. किसने तोड़े इसका पता नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है देर रात का मामला है. वहीँ वाहनों पर हुए नुक्सान का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.घटना के बाद, हैरान परेशान वाहन स्वामी पुलिस को मामले में तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं. इस तरह से चौकी के सामने घटना होना सुरक्षा पर सवालिए निशान खड़े करता है.