ऋषिकेश में पशुलोक बैराज से युवती का शव बरामद

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : शनिवार को देर शाम एक युवती का शव मिला पशुलोक बैराज में. SDRF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक शव को डीप डाइविंग टीम ने बाहर निकाला. शव बैराज के चैनल गेट पर फंसा था. एस डी आर एफ ढाल वाला टीम द्वारा शव को निकाल कर स्थानीय पुलिस थाना लक्ष्मणझूला को सुपर्द किया है. कुछ दिन पूर्व चंद्रेश्वर नगर नाव घाट के पास एक 15 साल की किशोरी  बह गई थी. आशंका जताई जा रही  है कि शव उसी का हो. फिलहाल परिजनों व संबंधित थानों को शिनाख्त के लिए बता दिया गया है. उनके आने के बाद ही पता चल पायेगा उसी किशोरी का शव है या अन्य किसी का.

Related Articles

हिन्दी English