हरिद्वार : धर्म नगरी में होटल में बिजनौर की युवती से दुष्कर्म

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत युवती के साथ होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है आरोपी की तलाश जारी है।

आरोपी शांतर शाह गांव का बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवती बिजनौर की रहने वाली है। जिस ने पुलिस को बयान दिए हैं कि उसके पिताजी की मौत के बाद वह 2020 से हरिद्वार में बहादराबाद में अपनी बहन के घर रह कर सिडकुल की एक कंपनी में जॉब कर रही थी। जब वह कंपनी जाती थी तो सुबह एक लड़का है उसको दोस्ती के लिए प्रपोज करता था। जनवरी 2022 की बात है जब वह अपनी बीमार मां की खबर करने के लिए सुबह बिजनौर जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे बस स्टैंड पर छोड़ने की बात कहकर अपने साथ लेकर गया।युवती आरोपी के साथ हरिद्वार बस स्टेशन के लिए चल दी। जहां युवक उसे  होटल में ले गया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने उसके बाद अपने परिजनों और पुलिस को सारी बात बताई और मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया। वहीं युवती ने युवक पर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।संबंधित मामले में बहादराबाद थाने में शिकायत हुई है।पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़िता ने सीओ सिटी मनोज ठाकुर से गुहार लगाई थी उसके बाद शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

हिन्दी English