पौड़ी जिले से गायब हुई युवती दिल्ली के नजफगढ़ में मिली

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • गुमशुदा बालिका को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कियाःआवश्यक कार्यवाही कर गुमशुदा को किया परिजनों के सुपुर्द
पौड़ी : पुलिस के मुताबिक़,   दिनांक 11.11.2025 को शिकायतकर्ता ने  कोतवाली पौड़ी में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि दिनांक 15.10.2025 को उनकी पुत्री (उम्र-27 वर्ष) घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और अब तक वापस नहीं लौटी है। इस सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी में मुकदमा अपराध संख्या – 08/2025 पंजीकृत कर तुरंत कार्रवाई प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए। इस पर थाना प्रभारी कोतवाली पौड़ी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने गुमशुदा बालिका की खोज हेतु सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स (CDR), लोकेशन ट्रैकिंग, सोशल मीडिया गतिविधि और परिजनों व परिचितों से पूछताछ के माध्यम से सुराग जुटाने प्रारंभ किए। तुरंत कार्यवाही कर की गई खोजबीन और सूचनाओं के विश्लेषण के बाद पुलिस टीम को जानकारी मिली कि बालिका दिल्ली क्षेत्र में देखी गई है जिसके पश्चात लगातार प्रयासों और समन्वय से पुलिस टीम ने दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र से गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद किया। जिसके पश्चात आवश्यक वैधानिक कार्यावाही करते हुए बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम-
उप निरीक्षक नवीन पुरोहित 
हे0का0101 बारूदत शर्मा,
महिला हेड कांस्टेबल उर्मिला

Related Articles

हिन्दी English