देर रात सड़क दुर्घटना में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत

ख़बर शेयर करें -

राजेंद्र नगर निवासी युवती की उपचार के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले है. रवि शंकर शुक्ल नगर की तरफ तेज रफ़्तार से आ रही पल्सर बाइक चालक युवक के वहाँ संख्या CG 12 BE 8649 के चाक बताये जा रहे हैं नशे में थे और बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मर दी. स्कूटी संख्या CG 12 AN 7949 में सेजल राखोड़े सवार थी. पल्सर बाइक चालक युवक मौके से फरार हो गया बाइक में पीछे जो बैठा था युवक उसको स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.

ALSO READ:  हल्द्वानी : मुख्यमंत्री धामी ने स्टेडियम में उत्तराखंड एवं दिल्ली के मध्य खेले गए फुटबॉल सेमीफाइनल मैच देखा

लोगों ने युवती को नजदीक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहीँ राजेंद्र प्रसाद नगर निवासी युवती सेजल राखोड़े की उपचार के दौरान देर रात निधन हो गया. वहीँ युवती के मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. फरार युवक खबर लिखे जाने तक पकड़ में नहीं आया था. मामले की पुलिस जांच में जुट गई है.

Related Articles

हिन्दी English