ऋषिकेश के मालवीय नगर में युवती ने लगाईं फांसी

ऋषिकेश : हरिद्वार रोड पर मालवीय नगर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती का नाम ऋतू (18) बताया जा रहा है. मूल रूप से वह जिला मऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. मृतका अपनी मौसी के साथ रहती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती किराए के मकान में अपनी मौसी के साथ रहती थी. गुरूवार को वह अपने कमरे में फांसी के फंदे से झूलती हुई पाई गयी. पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है आंखिर क्या वजह थी जो फांसी लगाईं. बाकी पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इन्तजार पुलिस कर रही है उसके बाद ही असल कारण पता चल पायेगा.