ऋषिकेश : चीला पावर हाउस से मिला युवती का शव, बैराज के पास देर शाम कूद गई थी नहर में, SDRF ने किया बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: चीला पावर हाउस से एसडीआरएफ ने 23 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है। सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद।

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने जानकारी दी कि रविवार देर शाम एक युवती बैराज के पास नहर में कूद गई थी। उसके बाद देर शाम एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंची थी। स्थानीय पुलिस और जल पुलिस के साथ। लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल पाया था।युवती का नाम आंचल पुत्री अनिल निवासी D-112 बैराज कॉलोनी ऋषिकेश जिसकी उम्र 23 वर्ष बताया गया है। परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज में युवती की थी। बैराज के CCTV में युवती बैराज क्रॉस कर रही थी।

ALSO READ:  जिला पंचायत नैनीताल के निर्वाचित अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

थोड़ी देर के बाद युवती डूबने लगी नहर में। वहां आते जाते हुए लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया बताया जा रहा है।लेकिन पानी तेज होने से युवती बह गई। बताया जा रहा है बाइक को युवती ने पशुलोक बैराज में खड़ा करके पैदल ही नहर की तरफ आगे चली गई और उसके बाद नहर में कूद गई। एसडीआरएफ ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था।लेकिन आज सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया तो पता लगा कि चीला बिजली घर के पास जाल में युवती का शव अटका पड़ा है।

ALSO READ:  ऋषिकेश में निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला का पेट काटा, फिर बोले डॉक्टर ले जाओ मरीज को दूसरी जगह, हंगामा

एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को निकाला और उसके बाद स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को पुलिस सौंपेगी। मामले में आगे विधिक कार्रवाई जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

युवती ने ऐसा क्यों किया अब इस बारे में पुलिस उसके घरवालों से भी पूछताछ कर रही है। एसडीआरएफ की टीम में SDRF इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह सजवाण, किशोर कुमार, शिवम, रविंद्र, जितेंद्र, कुलदीप दानू, डबास और स्थानीय पुलिस में सब इंस्पेक्टर सारदानंद सेमवाल और रितेश रहे मौजूद।

Related Articles

हिन्दी English