मुनि की रेती इलाके में गंगा नदी से बच्ची और उसके चाचा को किया रेस्क्यू

मुनिकीरेती : शुक्रवार को यानी दिनांक 28/11/25 को समय 10:30 बजे बदायूं उत्तर प्रदेश से 5 सदस्यों का दल गंगा स्नान करने के लिए नाव घाट मुनि की रेती पर आया था.. गंगा स्नान करते समय एक बच्ची गंगा नदी के तेज बहाव में आ गई. जिसे बचाने के लिये बच्ची के चाचा ने भी गंगा नदी में छलांग लगा दी. घाट पर हल्ला सुन जल पुलिस टीम के द्वारा दोनों को शकुशल गंगा नदी से रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू किये गए सभी सदस्यों के द्वारा जल पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।
रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों का नाम –
1 अवनी पुत्री अवनीश कुमार उम्र 10 वर्ष
2 अरुण कुमार पुत्र सोहन लाल उम्र 38
पता- कारोलिया गांव पोस्ट ऑफिस लखनपुर बदायूं उत्तर प्रदेश
रेस्क्यू टीम के नाम
1 जल पुलिस टीम
2 आपदा राहत दल
3 बोट परिचालक राजेंद्र सिंह रावत



