घसियारी महोत्सव…42 किलो जंगली घास 15 मिनट में काट डाली जीता पहला ईनाम घसियारी ने, प्रतियोगिता में 8 महिलाओं की 5 टीमें बनाई गई थी

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तरकाशी के मथोली गांव में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए इस मौके पर दि ‘वीमेन विलेज’ और ‘बकरी छाप’ द्वारा कई महिलाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में घसियारी महोत्सव की विजेताओं को सम्मानित किया गया। “घसियारी” का अर्थ होता है उत्तराखंड में घास काटने वाली महिला. कुमाऊं और गढवाला में घसियारी शब्द का प्रयोग आम होता है. 6 मार्च को गाँव में स्थानीय महिलाओं द्वारा घास काटने की प्रतियोगिता की गई।इस प्रतियोगिता में 8 महिलाओं की 5 टीमें बनाई गई थी। आज सभी टीमों को सम्मानित किया गया। विजेता टीम ने सबसे ज्यादा 42 किलो घास 15 मिनट में काटी, जबकि द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम ने 35 किलो घास काटी।प्रथम स्थान पर रही विजेता टीम की लीडर अनिला पंवार ने कहा कि उन्हें सम्मानित होकर काफी अच्छा लग रहा है।गॉंव में पहले इस तरह के आयोजन हुआ करते थे, लेकिन धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे थे।द्वितीय स्थान पर रही टीम की लीडर विनिता चौहन ने कहा कि 15 मिनट में उनकी टीम ने 34 किलो घास काटी।उन्होंने काफी मेहनत की थी. अगली बार वो पूरी कोशिश करेगी।इस अवसर पर The Women विलेज द्वारा थाती गाँव की ग्राम प्रधान तनुजा चौहान और खच्चर हांकने वाली महिला सुनीता देवी का सम्मान किया गया।सुनीता देवी के पति का निधन 11 साल पहले हो गया था।सुनीता देवी ने सम्मान मिलने पर काफी खुशी जताई।सामाजिक कार्यकत्री रमा देवी और मथोली गाँव की पूर्व प्रधान प्यारदेई को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सविता कंसवाल ने किया।कर्तव्य संस्था के महिला दिवस पर मिस उत्तरकाशी और मिस्टर उत्तरकाशी का आयोजन किया साथ ही महिलाओ ने कैटवॉक कर सभी का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में मुकेश चौहान, प्रदीप पंवार,निधि,देवाशीष और अमृत वीर सिंह मौजूद रहे।

ALSO READ:  क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व काबीना मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने रायवाला में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल का निरीक्षण कर निशुल्क सेवा की सराहना की

Related Articles

हिन्दी English