यूपी : मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में भर्ती महिला के लिए इमरजेंसी में अंकुरण ने कराया रक्तदान

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • रक्तदान ही होता है सबसे बड़ा दान व पुण्य का कार्य : आरिफ खान
दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज ममता यादव ( उम्र – 28 वर्ष) का डिलीवरी के पश्चात हिमोग्लोबिन अत्यधिक कम हो गया जिसका ब्लड ग्रुप A+ है और इधर मौके पर ब्लड बैंक में A+ blood ग्रुप के ब्लड की सार्टेज हो गई थी,ऐसे में अंकुरण के वरिष्ठ सदस्य मो आरिफ खान की सक्रियता के चलते शेखर से सम्पर्क हुआ पश्चात ब्लड ग्रुप मैच हो जाने के बाद रक्तदान कराया गया। ऐसे में शेखर के द्वारा रक्तदान कर महिला की जान बचाई जा सकी,संस्था के आरिफ खान,मनीष राज एवं विशाल जायसवाल गोलू समेत ब्लड बैंक टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे..अंकुरण परिवार शेखर के उज्जवल,स्वस्थ भविष्य एवं मरीज की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।

Related Articles

हिन्दी English