गजबे हाल है…बिहार में कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बना डाला…पिता का नाम लिख दिया कुत्ता बाबू…जानिए मामला

ख़बर शेयर करें -
  • मामला, बिहार की राजधानी   पटना के मसौढ़ी  का है
  • DOG बाबू, कुत्ते के नाम और पिता का नाम लिख दिया कुत्ता बाबू, माता का नाम कुतिया देवी
  • निवास प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
  •  प्रमाण पत्र पर एक कुत्ते की तस्वीर भी लगी हुई है, अब जांच के आदेश दिए गए हैं 

पटना: गजबे हाल है…सरकारी नौकरी करने वालों का भी. राज्य में डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया. बाकायदा, माता और पिता का नाम भी लिख डाला. पिता का नाम लिखा कुत्ता बाबू, माता का नाम कुतिया देवी. हद है….यह निवास प्रमाण पत्र मसौढ़ी अंचल कार्यालय से निर्गत हुआ है. प्रशासन ने इस मामले की जांच की और ऑनलाइन आवेदन की संख्या का पता करवाया तो उसमें दिल्ली की एक महिला का पूरा प्रमाण पत्र पाया गया. इतना ही नहीं इसमें आधार कार्ड और उसके पति के सभी दस्तावेज शामिल थे.मामले में मसौढ़ी अंचला के अधिकारी प्रभात रंजन ने इस मामले में कहा कि किसी ने ऑनलाइन आवेदन किया था और सत्यापन के समय कार्यालय के कर्मियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने आगे बताया कि आवेदक की आईडी से पता लगाया जाएगा कि यह भद्दा मजाक किसने किया है ?

इसके बावजूद ‘DOG बाबू’ नाम से निवास प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया.  एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बना दिया गया.  बिहार सरकार की ओर से जारी किए गए इस निवास प्रमाण पत्र में जो जानकारी दी गई है वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  इस फौरन रद्द कर दिया गया है. मामले की जांच का आदेश दिए गए हैं.  साथ ही आवेदक और कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. 24 घंटा के अंदर मसौढ़ी अनुमंडल के पदाधिकारी को इस मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने का आदेश दिया गया है. दोषी कर्मियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

हिन्दी English