राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गेट सैलानियों के लिए खुले

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सैलानियों के लिए खुला, सुबह और शाम की शिफ्ट में कर सकते हैं वन्य जीवों के दीदार
  • मोतीचूर, मोहण्ड, चीला व अन्य के गेट खुले, पहले दिन कई जिप्सियां ले कर गयी जंगल के अंदर

ऋषिकेश :आखिर पर्यटकों के लिए खुश खबरी आयी। पांच महीनों के बंदी के बाद आज राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटक गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गये है। इससे पहले 15 जून को मानसून के दौरान पांच महीने के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए बंद किये गए थे। हर साल मानसून सीजन में राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क पर्यटकों के सुरक्षा की दृष्टि से लिए बंद कर दिया जाता है। आज से टाइगर रिजर्व के चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहड़ ओर आशारोड़ी रेंज के पर्यटक गेटों से प्रवेश कर वन्यजीवों का दीदार कर सकते हैं। शुक्रवार सुबह मोतीचूर रेंज पहुंचे वार्डन हरीश नेगी व रेंज अधिकारी महेश प्रसाद सेमवाल ने विधिवत रूप से पार्क के गेट खोले। राजाजी पार्क मोतीचूर रेंजर महेश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि इस बार जंगल सफारी करने वाले सभी गाइड विशेष ड्रेस में नजर आएंगे जिससे कि उनकी अलग से पहचान हो सके।

ALSO READ:  UK : 27 जनवरी को राज्यभर में मनाया जाएगा ‘यूसीसी दिवस’ - सीएम धामी

Related Articles

हिन्दी English