गढ़वाली फिल्म “संस्कार”…एक प्रेम कहानी…कैसे बच्चे बिगड़ जाते हैं जवानी में और फिर….देखें 18 अक्तूबर से ऋषिकेश में फिल्म
त्यौहार के बीच गढ़वाली फिल्म रिलीज, दर्शक ले सकते हैं मजा फिल्म का
- ऋषिकेश के सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी गढ़वाली फिल्म संस्कार शुक्रवार को
- फिल्म अभी दिल्ली में चल रही है, 18 अक्तूबर से ऋषिकेश में लगेगी पिक्चर हॉल में
- फिल्म में उत्तराखंडी फिल्मों के सुपर स्टार राजेश मालगुडी और शिवानी भंडारी जैसे कलाकार हैं मुख्य भूमिका में
- फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है, कैसे जवानी में बच्चे बिगड़ जाते हैं और संस्कार भूल जाते हैं
- दिल्ली में धमाल के बाद अब ऋषिकेश में कमाल करेगी गढ़वाली फिल्म “संस्कार”…18 अक्तूबर से पिक्चर हाल में लगेगी
ऋषिकेश : बुधवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए गढ़वाली फीचर फिल्म संस्कार की यूनिट पहुंची. इस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया गया,पीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर के तले बनी पहली उत्तराखंडी फीचर फिल्म संस्कार शुक्रवार 18 अक्टूबर से ऋषिकेश के सिनेमाघर रामा पैलेस में प्रदर्शित होने जा रही है. दोपहर 1:00 से एक शो दिखाया जाएगा. दिल्ली में धमाल करने के बाद अब ऋषिकेश में कमाल करेगी. 27 सितंबर को यह फिल्म दिल्ली एनसीआर में रिलीज हुई थी. पीआर फिल्म प्रोडक्शन के निर्देशक प्रेम सिंह एवं राजेंद्र भट्ट इस फिल्म के निर्माता हैं. जो कि उत्तराखंड एल्बम की दुनिया में अब तक अपना अलग मुकाम बना चुके हैं. आई एस बी टी परिसर स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया की फिल्म का निर्देशन ब्रिज रावत और राजू नेगी ने किया है. वहीं अंकित नेगी ने सहायक निदेशक के तौर पर काम किया है. फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अभिनेता राजेश मालगुडी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वहीं युवा दिलों की धड़कन अभिनेता संजय सिलोड़ी हीरो की भूमिका में होंगे. जबकि फिल्म में दर्शकों के चाहते अनुभवी अभिनेता बलदेव राणा एक बार फिर खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म के अभिनेत्री ऋषिकेश के तपोवन निवासी शिवानी भंडारी मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा रही है. इसके अतिरिक्त अंकित परिहार, कुसुम चौहान, रमेश रावत, आनंद सिलस्वाल आदि अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगी. इसके अलावा कैमरामैन मनोज सती, पदम गुंसाई, फिल्म के लेखक संवाद और गीतकार हैं. संदीप राजपूत मेकअप आर्टिस्ट, संदीप असवाल प्रोडक्शन के रूप में फिल्म से जुड़े हैं. गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की मधुर आवाज फिल्म के गीतों के माध्यम से सुनाई देगी. इसके अलावा फिल्म में अन्य गायक हैं. संजय कुमोला, पदम गोसाई, जीतू पवार, लेखराज भंडारी, सौरभ मैठाणी, अमित खरे, मीना राणा, अंजली खरे और पूनम सती की भी आवाज सुनाई देगी. फिल्म में उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला ने संगीत दिया है.फिल्म की शूटिंग टिहरी डैम झील, कोटि कोलोनी, चंबा, कानाताल दी जगहों पर की गयी है.