केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मिले गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कहा धन्यवाद KV स्कूल देने के लिए

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली :उत्तराखंड को चार केंद्रीय विद्यालय मिले हैं. जिनमें 3 गढ़वाल में हैं.  केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने धन्यबाद कहा और उनसे मिल आभार जताया. बलूनी ने कहा, ” केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री Dharmendra Pradhan जी से भेंट कर उन्हें गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में नरेंद्रनगर एवं कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत करने हेतु उनका आभार प्रकट किया, साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल श्रीनगर में उनके निवेदन पर तत्काल कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति एवं स्थाई कुलपति की चयन प्रक्रिया तेज करने हेतु धन्यवाद दिया। साथ ही चमोली के सवाड़ सहित कुछ केंद्रीय विद्यालयों के व्यावहारिक प्रस्ताव मंत्री जी के समक्ष रखे जिस पर उन्होंने सकारात्मक सहमति दी। मंत्री जी ने बताया कि शीघ्र ही श्रीनगर एनआईटी में पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति भी कर दी जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English