देवप्रयाग : जामनीखाल में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने जनता के साथ संवाद किया
नेशनल वाणी डेस्कJanuary 31, 2026
ख़बर शेयर करें -
देवप्रयाग : देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जामनीखाल में स्थानीय जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से आत्मीय मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्यों एवं जनहित से जुड़े विविध विषयों पर सार्थक संवाद किया।इस अवसर पर VB-G RAM G विधेयक से जुड़े प्रावधानों, उद्देश्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के विस्तार, आजीविका के अवसर बढ़ाने और जनजीवन को सशक्त बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा हुई, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुँच सके और क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिल सके।
साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस विधेयक के खिलाफ इंडि गठबंधन द्वारा फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा को पूरी ताकत से बेनकाब करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लागू यह विधेयक रोजगार के अवसरों का विस्तार कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने तथा विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।