गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में लोक गीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी ने शिष्टाचार भेंट की। आपको बता दें, हाल ही में लन्दन में उन्हें GBA अवार्ड से सम्मानित किया गया था. मुख्यमंत्री ने उनको इस उपलब्धि पर बधाई और सुभकामनाएँ दी हैं. आपको बता दें, लन्दन के ऐतिहासिक ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में आयोजित Global Brilliance Award (GBA) में उत्तराखंड से नरेन्द्र सिंह नेगी को उनके 50 सालों में लोक गीत संगीत और संस्कृति को प्रोहत्साहन और योगदान के लिए भारतीय लोक गायन में विशिष्ट नेतृत्व (Distinguished Leadership in Indian Folk Singing) से पुरस्कृत किया गया था. इस दौरान ब्रिटिश संसद में गुंजा नेगी दा का “ठंडों रे ठंडों” इस ऐतिहासिक पल को Global Brilliance Award (GBA) अवार्ड से नवाजे जाने से सभी को ख़ुशी है और गर्व है. इसमें भारतीय समुदाय के अतिविशिष्ठ लोगों को सम्मानित किया था। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन IISAF ने किया था.