नरेन्द्र नगर : हरियाणा का कांवड़िया खाई में कूदा, 4 घंटे की मशक्कत के बाद खोजा गया

नरेंद्रनगर : सोमवार को चंबा मार्ग पर कुंजापुरी और हिंडोलखाल के मध्य एक कांवड़िया खाई में कूद गया। इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, इस घटना की सूचना उसके साथियों द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही SDRF, स्थानीय पुलिस एवं फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया।टीमों द्वारा विषम भू-भौगोलिक परिस्थितियों में खाई में उतरने का सुरक्षित मार्ग तलाशते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया गया। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़िए को सकुशल खोज लिया गया।कांवड़िए की पहचान दीपक शर्मा पुत्र नेटेलो, उम्र 35 वर्ष, ग्राम खोल, जिला रेवाड़ी, हरियाणा के रूप में हुई। उसे आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित पुलिस थाना लाया गया। पूछताछ जारी है.