ऋषिकेश : CO से मिली गंगा सेवा रक्षा दल की टीम, जाम से परेशानी हो लेकर रखी बात दिए सुझाव


ऋषिकेश : सोमवार को पुलिस क्षेत्र अधिकारी (सीओ) को सौपा एक ज्ञापन. पंडित नरेंद्र शर्मा अध्यक्ष, गंगा सेवा रक्षा दल के नेतृत्व में. इस दौरान शर्मा का कहना था, चारों धाम यात्रा के रूट डायवर्ट से स्थानीय नागरिकों को ना हो परेशानी के संबंध में हमने सीओ से मुलाकात की.. सर्वप्रथम हमने जिला प्रशासन की सेवा और सहयोग से 2025 चारों धाम यात्रा सफल हो. अग्रिम मंगल कामनाएं दी. इस दौरान अपनी मांगों और सुझाव को अधिकारी एक समक्ष रखते हुए इस प्रकार अपनी बात रखी. वे निम्न हैं –
१. हरिद्वार/ देहरादून / से ऋषिकेश आने वाले स्थनीय नागरिकों का रूट डायवर्ट ना कर बेवजह की परेशानी से बचाव हेतु सीधे प्रवेश कराए जाने की मांग करते है।
२ चारों धाम यात्रा के दौरान हरिद्वार मुख्य मार्ग से यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को जाम से निजात दिलाने के एवं यात्रा को सुगम सफल बनाने के लिए फुटपाथों को कब्जा मुक्त कराये जाने की मांग करते है।.
३. हरिद्वार मार्ग नगर निगम के ठीक सामने से यात्रियों की सुविधा हेतु जय राम मार्ग तक विशेष रूप से अधिक मात्रा में खड़े हुए फल के ठेले अथवा कमर्शियल वाहन हटाई जाने की मांग करते हैं।
४ जयराम आश्रम मार्ग को यात्रियों के पैदल चलने एवं स्थानीय नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाई जाने हेतु मार्ग मे अवरोध उत्पन्न करने वाले चौपाइयां वाहनोंके प्रवेश वर्जित किया जाए।५ चारों धाम यात्रा के दौरान नगर क्षेत्र मैं पूर्व से चले आ रहे ०/ जीरो जोन का नियम अनुसार पालन किया कराया जाना चाहिए।
६ बाजार अथवा माया कुंड के स्थानीय लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए हरिद्वार रोड़ से बाजार में प्रवेश करने वाले चौपाइयां वाहनों को मुखर्जी मार्ग से सुभाष चौक होते हुए मायाकुंड मार्ग से पुराना टिहरी बस अड्डा मार्ग को बाहर निकाला जाना चाहिए उसके साथ सुभाष चौक पर एक या दो कांस्टेबल नियमित रूप से तैनात किए जाने की मांग करते हैं।
७.. चारों धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के समक्ष प्रदेश की छवि धूमिल ना हो इसलिए अवैध नशा तस्करों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाए।
इस दौरान जो लोग मौजूद रहे, उनमें सुभाष सैनी, विजय सिंह बिष्ट, सुनील शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.