गंगा दशहरे के लिए गंगोत्री धाम पहुंचे श्रद्धालु, मान्यता है आज के दिन माँ गंगा पृथ्वी लोक आई थी

ख़बर शेयर करें -

गंगा दशहरे के लिए गंगोत्री धाम पहुंचे श्रद्धालु, मान्यता है आज के दिन माँ गंगा पृथ्वी लोक आई थी।

गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम में आज देव – देवी डोलियों के साथ श्रद्धालु पहुंच रहे है. गंगा दशहरे के पावन अवसर पर गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा मनाया जा रहा है. अनेक भक्त गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगोत्री धाम पहुंच कर माँ गंगा की पूजा कर रहे है. आज गंगोत्री धाम में 10 से 12 देव देवियों की डोलिया पहुंच कर गंगा स्नान किया. माना जाता है इस दिन माँ गंगा धरती पर अवतरित हुई थी.जिस दिन माँ गंगा पृथ्वी लोक पर आई उस दिन से गंगा दशहरा मनाया जाता है. भगवान शंकर कि जटा पर विराजमान होकर माँ गंगा ने राजा भगीरथ के पित्तरो का उद्धार किया था . माँ गंगा के स्पर्श से उनके पितरों को इस संसार से मुक्ति मिली. राजा भगीरथ ने कई वर्षो तक तपस्या कर के माँ गंगा को पृथ्वी पर लाया था. गंगा दशहरे के दिन पूरे भारत के श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम व् हरिद्वार आते है.

ALSO READ:  पौड़ी जिले में 7 नगर निकाय के 187  मतदेय स्थलों में तैनात 1144 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया

पुराणों में माँ गंगा का जिक्र है. उसमें कहा गया है जो व्यक्ति माँ गंगा के जल को स्पर्श करता है उसके पाप कट जाते है. गंगा के जल से लोग पूजा पाठ भी करते है. राजा भगीरथ ने भी अपने पित्तरो को मुक्ति दिलाने के लिए गंगोत्री धाम में कई वर्षो तक तप किया. जिस कारण उनके पित्तरो को मुक्ति मिली.

ALSO READ:  शीतकालीन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह...अबत अक ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचे सर्वाधिक 5104 श्रद्धालु

 

Related Articles

हिन्दी English