मुनिकीरेती प्रेस क्लब की स्मारिका गंगा अमृत 2025 का नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने विमोचन किया
नेशनल वाणी डेस्कSeptember 5, 2025
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मुनिकीरेती प्रेस क्लब की स्मारिका गंगा अमृत 2025 का नगर पालिका की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रेस क्लब की सामाजिक, साहित्यिक, जन जागरूकता की की गतिविधियों की सराहना की।शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित जयश्री फॉर्म में आयोजित कार्यक्रम में मुनिकीरेती ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अन्य अतिथियों ने मुनिकीरेती प्रेस क्लब की स्मारिका गंगा अमृत 2025 का विमोचन किया।इस मौके पर उन्होंने मुनिकीरेती प्रेस क्लब के कार्यों की सराहना की। कहा कि मीडिया का समाज की बेहतरी में अहम रोल है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सूर्य चंद सिंह चौहान ने स्मारिका के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष और बोर्ड के स्तर से प्रेस क्लब को मिल रहे सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।इस मौके पर क्लब के महासचिव संजय बडोला ने कहा कि प्रेस क्लब समाज की बेहतरी में हर स्तर पर सकारात्मक भूमिका का निर्वाहन करेगा। स्मारिका के संपादक नवीन चंद्र ने कहा कि स्मारिका के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसमें सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया।