पार्क में गैंग रेप दिन दहाड़े, दो गिरफ्तार

मामला बुद्धा जयंती पार्क का है. यह पार्क कई विवादों में रहा है खास तौर पर ऐसे मामलों में. राजधानी दिल्ली का फेमस पार्क है यह. यहाँ पर दिन भर जोड़े आते जाते रहते हैं. घटना मंगलवार की है. एक युवती अपने दोस्त के साथ घूमने गयी हुई थी. उसके दोस्त ने अपने दोस्त से मिलकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद युवती को वहीँ छोड़ कर भाग गए. बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया है दिल्ली पुलिस ने.
युवती जैसे तैसे करोल बाग़ थाने पहुंचे वहां से चाणक्य पुरी थाने को सूचित किया गया फिर मुक़दमा दर्ज किया गया. युवती की शिकायत पर. पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें, यह पार्क काफी बड़ा है और फेमस पार्क माना जाता है. युवती बाहरी दिल्ली की रहने वाली है अपने परिवार साथ रहती है. मंगलवार को वह अपने एक दोस्त के साथ घूमने गयी थी वहीँ उसका दोस्त भी आ गया. फिर धमकी देर कर दोनों गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. युवती ने आरोप लगाये हैं दोनों ने उसे धमकी दे कर उसका गैंग रेप किया. पुलिस युवती को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी जुटाई. आपको बता दें, इससे पहले भी २००३ में यहाँ पर छात्रा के साथ चार लोगों ने गैंग रेप किया था. फिर एक एयर होस्टेस से भी छेड़छाड़ हुई थी. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. एक घटना में फौजियों पर आरोप था गैंग रेप करने का. वह मामला भी काफी चर्चित हुआ था.