गैंग रेप केस का मुख्य आरोपी विकी अली की देर रात पुलिस फायरिंग में मौत, विकी समेत पांच दोस्तों ने नाबालिक के साथ किया था गैंग रेप और वीडियो अपलोड
विकी अली को देर रात पुलिस क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट के लिए मौके पर ले जा रही थी उसने भागने की कोशिश की, उसी दौरान पुलिस की गोली से मारा गया
अरिंदम फुकन की रिपोर्ट :
गुवाहाटी : नाबालिक के साथ गैंग रेप केस के मुख्य आरोपी विकी अली की देर रात पुलिस फायरिंग में मौत हो गयी है. विकी समेत पांच दोस्तों ने नाबालिक के साथ किया था गैंग रेप और वीडियो अपलोड . विकी अली को देर रात पुलिस क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट के लिए मौके पर ले जा रही थी उसने भागने की कोशिश की, उसी दौरान पुलिस की गोली से मारा गया. इस दौरान दो महिला सिपाही भी घायल हुई हैं. उसको तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाय गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विकी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसे गोली लगी. मंगलवार को सुबह उसे गिरफ्तार किया था पुलिस ने. विकी चार दोस्त अभी भी फरार हैं. विकी और इसके चार दोस्रो ने नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया था फिर वीडियो बनाकर अपलोड किया था सोशल मीडिया पर. उसी मामले में जिनमें विकी अली, फैजुर अली, पुना अली, पिंकू अली और राजा अली नाम के पांच युवकों की पुलिस को तलाश थी. चार अभी भी फरार हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद बिकी अली के साथ युवकों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जो वायरल हो गया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दसवीं क्लास की नाबालिग लड़की का बिकी अली के साथ कथित अफेयर चल रहा था. 16 फरवरी को वह उसे एक दोस्त के साथ अपने घर ले गया और दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने वारदात को रिकॉर्ड भी कर लिया था. उन्होंने धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वे तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे.
जहां 16 साल की लड़की इस धमकी के चलते काफी डर गई थी, वहीं फिर से अपराध करने के लिए बिकी अली का हौसला बढ़ गया. 19 फरवरी को, उसने फिर से लड़की को अपने साथ ओयो होटल में ले जाने के लिए ब्लैकमेल किया, धमकी दी कि अगर वह नहीं मानती है, तो दृश्य वायरल कर दिए जाएंगे. होटल के कमरे में, बिकी अली के साथ फैजुर अली, पुना अली, पिंकू अली और राजा अली नाम के चार अन्य दोस्त शामिल हुए. उन्होंने एक साथ लड़की के साथ गैंगरेप किया और फिर से उसी का वीडियो बनाया. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किया. कुछ दिनों तक चुप रहने के बाद लड़की ने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी और तुरंत उसके माता-पिता ने शहर के पानबाजार महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पीड़िता के नामजद पांचों के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी वयस्क हैं. चार अभी भी फरार हैं. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.