ऋषिकेश : गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यालय परिवार ने किया उन्हें स्मरण

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रविवार को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यालय परिवार ने किया उन्हें स्मरण।

आवास विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय के आचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने कहा कि आज दो महापुरुषों गांधी व लाल बहादुर शास्त्री अपनी सादगी के लिए हमेशा किए जाएंगे याद।

ALSO READ:  गंभीर मरीजों की जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है संजीवनी AIIMS ऋषिकेश की  हेली एंबुलेंस सेवा 

1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लाल बहादुर शास्त्री ने देश में ‘भोजन की कमी’ के बीच सैनिकों और किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए ‘जय जवान’ ‘जय किसान’ का नारा दिया। उस समय उन्होंने अपना वेतन तक लेना बंद कर दिया था।हमें इन महापुरुषों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर रजनी गर्ग, लक्ष्मी चौहान, मनोरमा शर्मा, नरेंद्र खुराना, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, प्रवेश कुमार, अनिल भंडारी एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English