ऋषिकेश के गगनदीप सिंह बेदी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करने

ख़बर शेयर करें -
देहरादून:  ऋषिकेश निवासी  गगन दीप बेदी ने अपने परिवार सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर  आभार व्यक्त किया। मौके पर पर गगनदीप सिंह बेदी ने  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा कि आपके द्वारा जो समर्थन और  प्रेम स्नेहअपने छोटे भाई को दिया है. उसके लिए मैं ओर मेरा पूरा परिवार आपका बहुत  सहृदय आभारी है आपके द्वारा दी गई  अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य की जिम्मेदारी दी है  साथ ही मुझ पर जो विश्वास किया है उसके लिए इस दास से  उत्तराखण्ड की जनता और समाज के लिए जो भी   सेवा बन पाएगी वो करेगा ।इस पर मुख्यमंत्री ने बेदी  से कहा कि तुम्हारी लगन और कड़ी मेहनत वाकई सराहनीय है तुम निरंतर समाज के लिए सेवा जैसे कार्य करते रहते हो आगे भी इसके लिए तुम निरंतर नि: स्वार्थ भाव से लगे रहो।तुम्हारी वाहेगुरु हर कार्य में  रक्षा करे।इस मौके परअमंदीप कौर बेदी जपजीत सिंह बेदी,जपजोत सिंह बेदी, कवनूर कौर बेदी उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English