ऋषिकेश में गगनदीप बेदी का हुआ अल्पसंख्यक सदस्य बनाए जाने पर भव्य स्वागत और सम्मान

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  72 सीढ़ी गंगेश्वर घाट पर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बनाए जाने पर  स.गगनदीप सिंह बेदी का  उत्तरांचल पंजाबी महासभा, श्री सुखमणि साहिब सेवक जत्था,  स्वामी जगन्नाथ आश्रम एवं 72 सीढ़ी गंगेश्वर घाट के  सभी सेवादारों ने अंग वस्त्र पहनाकर और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया ।कार्यक्रम में  स्वामी जगन्नाथ स्वामी जगन्नाथ आश्रम के परमाध्य्क्ष महंत  लोकेश दास ने गगन दीप बेदी के लिए मां गंगा से उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया और कहा कि बेदी इस दायित्व को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे।
आपको बता दे कि गुरूवार शाम हुए  सम्मान समारोह से पूर्व सभी भक्तजनों द्वारा श्रद्धापूर्वक मां गंगा की आरती की गई।कार्यक्रम के समापन के दौरान सरदार बेदी ने सभी उपस्थित भक्तों एवं अनेकों संस्थाओं के सेवादारों का सम्मान स्वागत के लिए सहृदय आभार प्रकट किया और कहा कि ये सब मेरे माता पिता की सेवा का परिणाम है जो मुझे ये मुकाम हासिल हुआ है इसलिए सभी को अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए और परमात्मा को शुक्राना करना चाहिए, साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का दिल से धन्यवाद प्रकट कर मां गंगा से उनके यश्वी जीवन  की कामना की ।इस मौके पर प्रदीप कोहली , अविनाश भारद्वाज,विवेक पूरी , तृप्ति कालरा ,योगेश कालरा, नरेन्द्र खुराना, सरदार हरिचरण,हरीश आनंद ,पार्षद प्रिंस मनचंदा,हरीश चुग ,योगेश पाहवा , नवल कपूर,भावना सिंधी कुलविंदर सिंह, गोपाल , रेखा फूल , सिमरन , सुभाष कोहली , मीत  एवं अनेक सेवादार व भक्तजन उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English