आज से चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं ऋषिकेश केंद्र से यात्री

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : गढ़वाल का प्रमुख गेट कहे जाने वाले ऋषिकेश से आज से यानी बुधवार से करा सकते हैं यात्रिं. पनिकरण के लिए उत्तर्काहंद पर्यटन विकास परिषद् ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ट्रांजिट कैंप बस अड्डा परिसर के बगल में हैं वहां   पर यात्री अपना पंजीकरण करा सकते हैं. परिषद्  के अपर निदेशक योगेन्द्र गंगवार ने बताया चारधाम यात्रा के लिए बुधवार सुबह 5 बजे से ट्रांजिट कैंप  में चार धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण  शुरू कर दिया जायेगा. उनहूँ बताया  इसके लिए ट्रांजिट  कैंप में आठ काउंटर बनाये गए हैं. सभी  काउंटर पर कर्मचारियों की तैनात की गयी है. पंजीकरण के लिए तीन शिफ्ट में कर्मचारी काम करेंगे. एक शिफ्ट सुबह 5 बजे से 3 बजे तक दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक कार्य करेंगे.  एक शिफ्ट जनरल  होगी जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे  तक  कार्य करेगी. आपको बता दें, बड़ी बड़ी बसों में यात्री ट्रांजिट कैंप ही आते हैं. यहाँ से छोटी बसों या टैक्सी के माध्यम से यात्रा के लिए निकलते हैं. आपको बता दें 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। 12 मई को सहती बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

Related Articles

हिन्दी English