19 दिसंबर से    अधिकारी गांव-गांव में चौपाल लगाकर जनता को देंगे सरकारी योजना का लाभ

ख़बर शेयर करें -
  • 19 दिसंबर से चलेगा सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान
  • अभियान की तैयारी हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
  • अधिकारी गांव-गांव में चौपाल लगाकर जनता को देंगे सरकारी योजना का लाभ

    पौड़ी :  आगामी 19 दिसंबर से सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान को मनाए जाने हेतु जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भारत सरकार की ओर से जारी रोस्टर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।बृहस्पतिवार को जिला कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सुशासन-सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान चलेगा। यह अभियान दो चरणों में चलेगा। प्रथम चरण में 18 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर पोर्टल पर मानचित्रण और उन क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया जाना है, जहां सुशासन के लक्ष्यों की प्राप्ति होती है। दूसरे चरण में 19 से 25 दिसंबर तक उक्त लक्ष्यों का क्रियान्वयन होना है। इसकी दैनिक प्रगति पोर्टल पर अपलोड होगी। जबकि 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय में प्रसार कार्यशाला का आयोजन होगा।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 19 दिसंबर से गांवों में चौपाल लगाकर मामलों का निस्तारण किया जाए। कार्यक्रम के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा,  पीएम जनधन, राशन कार्ड, सौर स्वरोजगार योजना, आयुष्मान और आभा कार्ड जैसी योजनाओं से जनता को लाभांवित किया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम मोहम्मद मिशम, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण, जल संस्थान के सहायक अभियंता सोहन सिंह जेठुड़ी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English