लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा ग्राफिक एरा हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से आयोजित निःशुल्क अत्यधिक विशिष्ट चिकित्सा शिविर एवं विशेष चिकित्सा परामर्श कार्यक्रम दिनांक 29 जनवरी 2026 (गुरुवार) को व्यापार सभा भवन, देहरादून रोड, ऋषिकेश में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों शहर वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान हृदय एवं न्यूरोसर्जरी से संबंधित रोगों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया।ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून से आये विश्व प्रसिद्ध डॉ. अखिलेश पांडे, निदेशक – कार्डियक साइंसेज एवं वरिष्ठ सलाहकार (सीटीवीएस) तथा डॉ. पेयोज़ पांडे, विशेष सलाहकार – न्यूरोसर्जरी ने मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह प्रदान की।
शिविर में मौके पर ही मुफ्त ECG,शुगर जाँच, ब्लड प्रेशर जाँच की गई तथा जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया। इस जनकल्याणकारी पहल से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुँचा।इस अवसर पर डॉक्टर अखिलेश पाण्डेय द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों  को हृदय से सम्बंधित बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  शम्भू पासवान, सम्मानित मेयर, ऋषिकेश ने लायन्स क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया, कहा कि लोगो का जीवन शैली भागदौड़ वाली हो गई है ऐसे में कैंप के माध्यम से आप लोगो का रूटीन चेकअप होता रहता है जो स्वास्थ के लिए अच्छा रहता है lव्यापार सभा अध्यक्ष  मनोज कालरा ने कहा कि ऐसे स्वास्थ कैंप उन  जरूरत मंद लोगो के लिए भी लाभ दायक होते है जो अपनी परिस्थिति वश अच्छे व बड़े डॉक्टर्स की सेवाए नहीं लें पाते है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन विनीत चावला ने की।सचिव लायन शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन अनिरुद्ध गुप्ता तथा कार्यक्रम समन्वयक लायन महेश किंगर एवं लायन नवीन गांधी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी सेवा कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सेवा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है यह कैंप इसका आरम्भ है, यह भी बताया कि शीतकाल में क्लब प्रतिदिन सुबह सुबह त्रिवेणी घाट पर लगभग 400-500 लोगो को प्रतिदिन चाय नाश्ते की सेवा भी दें रहा है lइस अवसर पर महेश किंगर, संस्थापक ललित मोहन मिश्र,विकास ग्रोवर, विनीत चावला, शिवम अग्रवाल प्रदीप गुप्ता, योगेश कालरा, नवीन गांधी,रजत भोला,तरुण प्रभाकर,लोकेश अग्रवाल,अंकित कालरा,विनोद बिष्ट,कमल प्रजापति,किशोर मेहता, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघठन से अरविन्द जैन, अशोक रस्तोगी, अभिषेक शर्मा, डॉक्टर  राजे नेगी, PRO बी एस बिस्ट, गौरव उनियाल आदि उपस्थित रहे l
ALSO READ:  UK : मुख्यमंत्री धामी ने लैब ऑन व्हील्स (इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड) का फ्लैग ऑफ किया

Related Articles

हिन्दी English